20 July, 2024

समाज सेवा का ऐतिहासिक आयाम हरित संरक्षक सम्मान

राजधानी के कुछ संगठनों ने मिलकर समाज सेवा की दिशा में एक एतिहासिक पहल करते हुए नया आयाम स्थापित किया है। इसी कड़ी में और मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले राज्य के गौरव श्री शर्मा से प्रेरणा लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब, कैरियर समूह, भोपाल सिटी लाइव, उदघोष, एमएसएस फाउंडेशन आदि संगठनों ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार (संभवतः भारत के इतिहास में भी) उन महानुभावों का एक गरिमामय सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जो वाकई हमारे वृक्षों, पौधों और बागवानों का 24 घंटे, सातों दिन, वर्ष भर संरक्षण करते हैं। यानि हरित संरक्षक ( माली बंधु ) साथ ही में उन सुरक्षा संवर्धकों का भी सम्मान किया गया जो इन बागवानों को सुरक्षित रखते हैं। ज्ञातव्यह है कि 20 जुलाई 2015 को अमेरिका के कैलीफोर्निया में सेनडियेगो शहर के महापौर ने मध्यउप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री मनीष शंकर शर्मा के उत्कृष्ट सामाजिक योगदान और भारत अमेरिका संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर मनीष शंकर शर्मा दिवस उद्घोषित किया था जो कि पहली बार किसी भारतीय के नाम से अमेरिका में हुआ था। तभी से राजधानी में प्रतिवर्ष 20 जुलाई को इस दिवस पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ सभी सम्मा ननीय अतिथियों और संरक्षकों एवं संवर्धकों द्वारा वृक्षारोपण करने से हुआ । इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न् बागवानों से चुने गये 20 उत्कृ ष्टर बागवान ( माली बंधुओं ) को हरित संरक्षक सम्मानन प्रदान किया गया। जिसमें सम्मान पत्र, मोमेंटो एवं श्री मनीष शंकर शर्मा की ओर से प्रत्येक बागबान को ₹1100 का चेक शामिल था । सम्मान प्राप्त करने वालों में श्री जहीर खान, शिवपाल सिंह, मंगल सिंह, खुमार सिंह, श्रीनिवास, कपिल, सुरेश, दीपक कल्ला, भूरिया, पवन लोधी, गोपी कुशवाहा आदि शामिल हैं। इसी प्रकार राजधानी के हरित इलाकों और बागवानों को सभी प्रकार की कठिनाइयों से सुरक्षित रखने के लिए कुल 15 सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा संवर्धक सम्मान दिया गया। सम्मान के रूप में सम्मान पत्र, मोमेंटो एवं एमएसएस फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक सुरक्षा गार्ड को ₹1100 का चेक प्रदान किया गया । संवर्धक सम्मान प्राप्त करने वालों के रूप में प्रमुख रूप से घोड़ी लाल गौर, महेंद्र अहिरवार , शरद मर्सकोले, दिनेश सिंह, ओम प्रकाश, राहुल विश्वकर्मा, मुनीम लोधी आदि शामिल रहे।

इस खुशी के अवसर पर बागवानों और सुरक्षा गार्डों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें से कई भाव विह्वल हो गए, और कहने लगे कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमें बागवानी जैसे काम के लिए भी कभी कोई सम्मानित करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मनीष शंकर शर्मा, ने अपने उद्बोधन में कहा कि - ये जो सिविल सेवाएँ हैं - आईएएस, आईपीएस, आईएफएस - इन सभी में अंत में एस शब्द होता है । यह सर्विस अर्थात् सेवा है । हमने हमेशा इसे सेवा ही माना है और निरंतर सेवा भाव से ही हर ज़िले, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सदा कार्य किया - सेवा काल के दौरान प्रभु कृपा ऐसी रही कि हमारे कार्य से प्रभावित होकर अमेरिका के एक प्रमुख शहर ने प्रथम बार किसी भारतीय के नाम पर एक दिन घोषित कर दिया - २० जुलाई २०१५- " मनीष एस शर्मा दिवस "। इसी प्रकार अमेरिकी संसद ने विशिष्ट संसदीय सम्मान से नवाज़ा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा " नेशनल लॉ डे अवार्ड " प्राप्त हुआ, भारत की लोक सभा अध्यक्ष द्वारा पद्मश्री आरएन जुत्शी प्रदत्त किया गया - और अनेकानेक सम्मान प्राप्त होते रहे ।

हमारी मॉ कहती थीं कि यह मानवता की सेवा का प्रतिफल है और पद प्रतिष्ठा, कैरियर के मोह में ना रहकर सेवा को ही समर्पित रहे । श्री शर्मा ने यह भी कहा कि- वृक्षारोपण जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण है वृक्षों का संरक्षण I इस युग में जहां पर्यावरण संबंधी चिंताएं वैश्विक चर्चाओं के केंद्र में हैं, वृक्षारोपण को जलवायु परिवर्तन से निपटने और जैव विविधता को बढ़ाने के एक प्रमुख समाधान के रूप में व्यापक रूप से बढ़ावा दिया गया है। हालाँकि, पर्यावरणीय संरक्षण का एक समान महत्वपूर्ण, लेकिन अक्सर कम महत्व दिया गया पहलू, मौजूदा पेड़ों का संरक्षण है। जबकि नए पेड़ लगाना निस्संदेह महत्वपूर्ण है, हमारे पास जो परिपक्व पेड़ पहले से हैं उनका संरक्षण अद्वितीय लाभ प्रदान करता है जो हमारे ग्रह के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं I परिपक्व पेड़ पारिस्थितिक स्थिरता के स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं, जो जीवन के विभिन्न रूपों का समर्थन करते हैं। ये पेड़ अनगिनत पक्षियों, कीड़ों, स्तनधारियों और अन्य वन्यजीवों के लिए आवश्यक निवास स्थान प्रदान करते हैं। एक परिपक्व पेड़ प्रति वर्ष 48 पाउंड तक कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित कर सकता है और दो लोगों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है। इसलिए, मौजूदा पेड़ों का संरक्षण नए पेड़ लगाने की तुलना में जलवायु परिवर्तन को कम करने पर अधिक तात्कालिक और पर्याप्त प्रभाव डाल सकता है,

जबकि नए पेड़ लगाने का महत्व कम नहीं किया जा सकता है, मौजूदा पेड़ों का संरक्षण उतना ही, यदि अधिक नहीं, तो हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। परिपक्व पेड़ अमूल्य पारिस्थितिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं जो युवा पौधे तुरंत पुन: पेश नहीं कर सकते। इसलिए, टिकाऊ पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए नए पेड़ लगाने और परिपक्व पेड़ों के संरक्षण को शामिल करने वाला संतुलित दृष्टिकोण आवश्यक है। वृक्ष संरक्षण के महत्व को पहचानकर और इस पर कार्य करके, हम अपने ग्रह के लिए एक स्वस्थ और अधिक लचीला भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

कार्यक्रम को कैरियर समूह के अध्यअक्ष श्री मनीष राजौरिया, लायन गवर्नर श्री जयपाल सचदेवा, एमएसएस फाउंडेशन अध्यक्षा श्रीमती आरती शर्मा, अध्यक्ष उद्घोष डॉक्टर सुरेंद्र शुक्ला और भोपाल सिटी लाइव के संस्थापक श्री आनंद शर्मा ने भी संबोधित किया। मनीष शंकर शर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम के समापन पर सभी हरित संरक्षकों, सभी सुरक्षा संवर्धकों और अन्य सभी अतिथियों ने पर्यावरण, हरियाली और समाज की रक्षा और देशभक्ति तथा जन सेवा को समर्पित होकर ग्रीन गार्जियन के रूप में शपथ ली तथा सभी उपस्थित लोगों को 5000 सीडबॉल का वितरण भी श्री मनीष राजौरिया द्वारा किया गया।